Virat Kohli vs KL Rahul Fight Video: IPL 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार टक्कर हो रही है, जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इस मुकाबले में आरसीबी 163 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है। इस चेज के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी भी भारतीय फैन ने नहीं की होगी। दरअसल, दिग्गज विराट कोहली और केएल राहुल आपस में बहस करते हुए नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई बहस
यह घटना आरसीबी की पारी के शुरुआती ओवरों के दौरान देखने को मिली। वीडियो देखने से ऐसा लग रहा था कि कोहली ने राहुल से कुछ कहकर इस बहस की शुरुआत की, जिसका जवाब देने से राहुल भी पीछे नहीं हटे। दोनों खिलाड़ियों के बीच किस मुद्दे को लेकर ये बहस हुई थी, इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकरी सामने नहीं आई है। लेकिन दोनों स्टार खिलाड़ियो के बीच इस तरह का सीन देखकर फैंस टेंशन में जरूर हैं।
आप भी देखें ये वीडियो:
गौरतलब हो कि दिल्ली की पारी के दौरान आज केएल राहुल के बल्ले से तेज गति से रन नहीं निकले। उन्होंने पारी को संभाला जरूर था, लेकिन सेट होने के बाद वह उस तरह का स्कोर नहीं बना पाए, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। राहुल ने 39 गेंदों पर 41 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके लगाए।Things are heating up in Delhi! 🔥#ViratKohli and #KLRahul exchange a few words in this nail-biting match between #DC and #RCB. 💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 27, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/2H6bmSltQD#IPLonJioStar 👉 #DCvRCB | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star… pic.twitter.com/Oy2SPOjApz
दूसरी तरफ अगर किंग कोहली की बात करें, तो वह उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को धीरे-धीरे जीत की तरफ लेकर जा रहे हैं। इस दौरान क्रुणाल पांड्या भी बखूबी उनका साथ निभा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच 80 रन से ऊपर की साझेदारी हो चुकी थी। आरसीबी को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अब 36 गेंदों पर 58 रन की दरकरार है। इस समय आरसीबी का पलड़ा डीसी से भारी नजर आ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें