IPL 2025 में काव्या मारन को लगा 39.25 करोड़ का चूना, जिन 3 खिलाड़ियों पर था घमंड वही निकले फ्लॉप


 Kavya Maran : आईपीएल में हर टीम मालिक चाहता है कि जो पैसा वो खिलाड़ियों पर खर्च कर रहा है, वो मैदान पर झलकना चाहिए। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने भी इसी सोच के साथ अपनी टीम के लिए तीन बड़े नामों पर बड़ी रकम लगाई थी।

लेकिन अब वही खिलाड़ी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनते जा रहे हैं। इस सीजन में SRH ने एक मैच को छोड़कर लगातार संघर्ष किया है और उम्मीदों पर पानी फिरा है।

हाई रिटेन वैल्यू लेकिन प्रदर्शन जीरो

काव्या मारन (Kavya Maran)  ने इस सीजन की शुरुआत से पहले जिन दो खिलाड़ियों को 14-14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, उन्होंने अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की।

काव्या मारन (Kavya Maran) को इन दोनों से बहुत उम्मीद थी, लेकिन दोनों की पारियां या तो जल्दी खत्म हो जाती हैं या फिर स्ट्राइक रेट का दबाव टीम पर बना रहता है। इस सूची में तीसरे खिलाड़ी ईशान किशन हैं, जिन्होंने पहले मैच में शतक लगाया, लेकिन बाद में फिसड्डी हो गए।

काव्या मारन (Kavya Maran) और SRH ने मेगा ऑक्शन में ईशान किशन पर 11.25 करोड़ खर्च किए थे, लेकिन वो इस सीजन में अब तक न तो विकेट के पीछे कमाल दिखा सके हैं और न ही बल्ले से।
कई मौकों पर उन्होंने मौके गंवाए हैं, जो टीम के लिए भारी साबित हुए।

बैटिंग लाइन-अप बन रही सबसे बड़ी कमजोरी

सनराइजर्स का जो बैटिंग ऑर्डर पिछले साल टीम को फाइनल तक ले गया था, वो इस बार बेहद साधारण नजर आ रहा है। माना जा रहा था कि टॉप 3 बल्लेबाज मिलकर इस सीजन में बवंडर ला देंगे, लेकिन हुआ उल्टा – ये तीनों मिलकर भी टीम को मैच जिताने की स्थिति में नहीं ला सके।

टीम की लगातार हार और इन तीन महंगे खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस खासे नाराज़ हैं। काव्या मारन (Kavya Maran)  को भी ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया, वही टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments