आईपीएल 2025 (IPL 2025) के हर मुकाबले के साथ अब प्लेऑफ का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इस सीजन देखा जाए तो एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया पर इस बार एक गेंदबाज ऐसा रहा जो अपनी गेंदबाजी में सबसे अनलकी साबित हुआ।
वह गेंदबाज, बल्लेबाजों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा लेकिन फिर भी विकेट निकालने में ज्यादा सफल नहीं हो पाया। खास तौर पर टीम जब मुश्किल परिस्थिति में रहती है तो इस खिलाड़ी से विकेट की तो बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जा सकती जो विकेट लेने के मामले में काफी पीछे होता जा रहा है।
ये है IPL 2025 का सबसे अनलकी बॉलर
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर है जिससे अभी तक (IPL 2025) जैसा खेल दिखाने की उम्मीद की गई थी, उन्होंने अभी वैसा कोई भी कारनामा नहीं किया है। इस सीजन (IPL 2025) विकेट लेने के मामले में वह काफी ज्यादा पीछे चल रहे हैं। अभी तक आठ मैचो में इस खिलाड़ी को केवल नौ विकेट मिले हैं, जिसमें से 6 विकेट तो उन्होंने पावर प्ले में लिए हैं। पावर प्ले में इस खिलाड़ी ने 7.89 की इकोनॉमी और 25 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं।
वही राजस्थान के बाकी खिलाड़ियों की इस अवधि में औसत 10.5 और इकोनॉमी 9.25 है। इस खिलाड़ी के खिलाफ पावर प्ले में बल्लेबाज हाथ खोलकर रन बनाते भी नजर आ रहे हैं, जो चाह कर भी बल्लेबाजों को अपने काबू में रखने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ पड़ रहा है। टीम प्लेऑफ से काफी दूर जा चुकी है।
इस सीजन कर रहे काफी संघर्ष
जोफ्रा आर्चर आमतौर पर अपनी तेज रफ्तार से इन स्विंग गेंद के लिए जाने जाते हैं, जो एक क्वालिटी गेंदबाज है लेकिन इसके बावजूद भी हर मैच (IPL 2025) में वह लगातार गलती कर रहे हैं। जिन बल्लेबाजों के आंकड़े इस खिलाड़ी के खिलाफ खराब है, वह भी अब हाथ खोलकर रन बनाते नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी ने इस सीजन कुल 33.3 फ़ीसदी फॉल्स शॉर्ट निकलवाए हैं।
इतने ही फाल्स शॉर्ट तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर भी आए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने 16 विकेट लेने का काम किया है, जिस मामले में जोफ्रा आर्चर काफी पीछे हैं। आर्चर की गेंद पर अभी तक 25 बार गेंद किनारा लेकर निकली लेकिन इस दौरान उन्हें केवल एक बार ही सफलता मिली, जिनसे अच्छा खेल जोश हेजलवुड और अर्शदीप सिंह दिखा रहे हैं जिन्हें लगातार सफलताएं मिल रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें