IPL 2025 में एमएस धोनी के साथ हुई 'बेईमानी'? नहीं दी गई 'नो बॉल', जानें क्या कहता है आईपीएल और BCCI का नियम

 


IPL 2025 MS Dhoni No ball Rules: आईपीएल 2025 का 22वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान अंपायर ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद को कमर के ऊपर होने के कारण नो बॉल (No Ball) करार दिया। इस दौरान एमएस धोनी क्रीज पर थे। लेकिन फिर रिव्यू के बाद अंपायर को फैसला बदलना पड़ा था। तो आइए जानते हैं कि क्यों नो बॉल का फैसला बदला गया और इसका नियम क्या है।

No Ball का बदला फैसला

पंजाब के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने धोनी को गेंद फेंकी, जिस पर उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाया और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के पार गई, जिससे चेन्नई को छक्का मिला। अंपायर ने इस गेंद को कमर ऊपर मानते हुए नो बॉल करार दिया।

फिर पंजाब की तरफ से रिव्यू लिया गया, जिसमें पता चला कि गेंद धोनी की कमर के नीचे थी। इसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि कमर की हाइट को लेकर पूरा नियम क्या है।

आईपीएल 2025 में No Ball को लेकर नियम

बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों की कमर की हाइट नाप ली गई है। यह हाइट बल्लेबाज के क्रीज के अंदर सीधे खड़े होने पर मापी गई है। सभी खिलाड़ियों का डाटा सिस्टम में अपलोड किया गया। इस डाटा को हॉक-आई ऑपरेटर इस्तेमाल करते हैं। इस तरह फैसला होता है कि कमर के ऊपर जाने वाली गेंद नो बॉल है या नहीं।

धोनी के कमर के नीचे रही गेंद

गौरतलब है कि गेंद धोनी के कमर के नीचे थी, जिसके बाद रिव्यू के जरिए फैसला बदल दिया गया। धोनी के कमर की हाइट 1.01 मीटर की थी। वहीं गेंद की ऊंचाई 0.98 मीटर थी। इस तरह फैसले में बदलाव किया गया। बताते चलें कि मुकाबले में धोनी नंबर पांच पर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 12 गेंदों में 1 चौके 3 छक्कों की मदद से 27 रन स्कोर किए।

0/Post a Comment/Comments