IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 13वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगा दी। वहीं हारने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को भारी नुकसान हुआ है। तो आइए जानते हैं कि पंजाब और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल कैसा रहा।
पंजाब किंग्स ने लगाई लंबी छलांग (IPL 2025)
जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पंजाब ने अब तक सिर्फ 2 ही लीग मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है। पंजाब का नेट रनरेट +1.485 का है।
लखनऊ सुपर जायंट्स को हुआ भारी नुकसान
इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाले में पंजाब के सामने हार झेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है। लखनऊ ने अब तक 3 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। टीम के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स मौजूद हैं। वहीं टीम का नेट रनेरेट -0.150 का हो गया है।
टेबल में टॉप-4 टीमें
बात की जाए टेबल की टॉप-4 टीमों की तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 पॉइंट्स और +2.266 के नेट रनरेट के साथ पहले पायदान पर है। फिर पंजाब किंग्स दूसरे पायदान पर है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 4 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर नजर आती है। हालांकि दिल्ली का नेट रनरेट +1.320 का है। इसके अलावा शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 2 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। गुजरात का नेट रनरेट +0.625 का है।
टॉप-4 के अलावा बाकी टीमों का हाल
टॉप-4 के अलावा बाकी टीमों पर नजर डाली जाए तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर हैं।
एक टिप्पणी भेजें