IPL 2025: आरसीबी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लगातार दो मैच जीत कर शानदार तरीके से शुरुआत की, लेकिन उसके बाद ऐसा लगता है कि इस टीम को किसी की नजर लग गई है, जहां अब टीम का परफॉर्मेंस काफी ज्यादा खराब हो चुका है.
इसका सबसे बड़ा कारण कुछ खिलाड़ी है जो अपने प्रदर्शन से लगातार टीम को निराश करने का काम कर रहे हैं और उनके प्रदर्शन में अभी भी सुधार नहीं आया है.
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विराट कोहली है जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल सात रन बनाकर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद फैंस काफी ज्यादा निराश दिखें. दरअसल जब आरसीबी की बैटिंग लाइनअप पूरी तरह से बिखर गई तब विराट कोहली से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सात रन बनाकर चलते बने.
इस मुकाबले में अरशद खान ने विराट कोहली को पवेलियन भेजा. दरअसल अरशद खान ने विराट कोहली को अपनी जाल में तब फंसाया, जब कोहली डीप फाइन लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में अपना कैच दे बैठे जिनके चेहरे पर अपना विकेट खोने की निराशा साफ नजर आ रही थी.
पिछले दो मैच से आरसीबी को दे रहे हैं धोखा
इस वक्त देखा जाए तो कोहली की खराब फार्म आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. गुजरात टाइटंस से पहले जब चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ आरसीबी की टीम खेलने उतरी तो उन्होंने 30 गेंद पर मात्र 31 रन बनाए. उन्होंने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन पारी के साथ इस सीजन का आगाज जरूर किया लेकिन अगले दो मैच में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. जिस भरोसे के साथ अभी तक टीम ने उन्हें शामिल किया है वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं.
इस सीजन कोहली ने किया निराश
विराट कोहली जब क्रिज पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनसे उम्मीद की जाती है कि वह कुछ ओवर तक टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करें लेकिन उनकी धीमी पारी और जल्दी आउट होना आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी की हार का एक सबसे बड़ा कारण बन चुका है. वह टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज है जिनसे हर मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है लेकिन वह हमेशा इन उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं.
यह टीम पावरप्ले में ही अपने महत्वपूर्ण विकेट खो दे रही है जिस कारण आगे टीम की स्थिति खराब होती जा रही है. विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को अनकैप्ड गेंदबाज अरशद खान ने दूसरे ओवर में ही सात के स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया. इसके बाद कोहली का विकेट काफी ज्यादा चर्चा मे रहा.
एक टिप्पणी भेजें