IPL 2025, RR vs GT Ticket: राजस्थान बनाम गुजरात मैच की सस्ती टिकट कैसे और कहां खरीदें, जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

 


IPL 2025, RR vs GT Ticket: 28 अप्रैल सोमवार को आईपीएल 2025 47वां मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी। जहां गुजरात लगातार फॉर्म में बना हुआ है, वहीं राजस्थान इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर जितने की पूरी कोशिश करेगी। अगर आप भी यह रोमंच से भरपूर मुकाबले का आनदं लाइव लेना चाहते है तो इस लेख में बताये गए प्रक्रिया से घर बैठे टिकट बुक कर अपने मनचाहे टीम का सपोर्ट करने स्टेडियम जा सकते है।

RR vs GT Ticket: घर बैठे कैसे करें खरींदे टिकट

राजस्थान और गुजरात के बीच शानदार मुकाबला देखने के लिए आप घर बैठे इन अधिकारीक वेबसाइट और प्लेटफार्मस के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं। ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए ''BookMyShow'' ''Paytm Insider'' जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आप IPL की आधिकारिक वेबसाइट (iplt20.com) या फिर RR या GT की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी टिकट ऑनलाइन कर सकते हैं।

RR vs GT Ticket: ऑनलाइन टिकट खरीदने की प्रक्रिया

घर बैठे आप टिकट ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो ऊपर दिए गए किसी भी ऐप्प या वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं। सबसे पहले आपको BookMyShow ऐप या वेबसाइट खोलें। वहां पर दिए गए "RR vs GT IPL 2025" पर क्लिक करें आपके सामने मुकाबले की जानकारी सामने आ रही होगी, उसमे से आपको टिकट वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।

इसके बाद आप बजट के हिसाब से अपनी पसंदीदा सीट को चुने और भुगतान करें। जैसे ही आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा, वैसे ही आपके फ़ोन में MSG या ईमेल के जरिये टिकट कन्फर्मेशन की जानकारी मिल जाएगी।

RR vs GT Ticket: ऑफलाइन टिकट कहां से खरीदें

ऑनलाइन टिकट आप घर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको अगर ऑफलाइन टिकट खरीदना है इसके लिए उस स्टेडियम के काउंटर पर जाना है जहां राजस्थान और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाना है। यानी कि आपको सवाई मानसिंह स्टेडियम के टिकट काउंटर पर जाकर टिकट खरीदना होगा।

0/Post a Comment/Comments