मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, जहां धीरे-धीरे अब प्लेऑफ की घड़ी नजदीक आ रही है। हालांकि आईपीएल जैसे-जैसे अपनी समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है, टीम इंडिया में एक बार फिर से कप्तानी में बदलाव को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है।
रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कई चेहरे को इस फॉर्मेट की कप्तानी करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन आईपीएल में एक खिलाड़ी ने जिस तरह से अपना नेतृत्व कौशल और ऑलराउंड परफॉर्मेंस दिखाया है, उसके बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस खिलाड़ी को आईपीएल (IPL 2025) के बाद टीम इंडिया के कप्तान की जिम्मेदारी दे सकती है क्योंकि मैदान पर उनकी रणनीति काफी मजबूत होती है।
IPL 2025 के बाद बदल जाएगा भारत का T20 कप्तान
मौजूदा समय में देखा जाए तो काफी लंबे समय से सूर्यकुमार यादव को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी करते हुए देखा जा रहा है लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद उन्हें बाहर करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को दोबारा से टी-20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिन्होंने एक कप्तान के रूप में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है।
एक कप्तान के साथ-साथ ऑलराउंडर के रूप में भी हार्दिक ने अपने आप को बखूबी साबित किया है। इस सीजन (IPL 2025) हार्दिक ने अभी तक 104 रन बनाए हैं और यह सारे रन उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। साथ ही साथ आठ मैचो में उन्होंने 12 विकेट भी लेने का काम किया है जो मुश्किल परिस्थिति में भी अपनी टीम के लिए शांति से नेतृत्व करना नहीं भूलते हैं और बीसीसीआई को ऐसे ही एक कप्तान की तलाश है जो पूरी हो चुकी है।
भारत के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में 114 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और भारत को अपने दम पर कई मुकाबले में जीत भी दिलाई है। हार्दिक का नाम चर्चा में आने के पीछे सबसे बड़ी वजह यही है कि सूर्यकुमार यादव जो टी-20 फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक पारी खेलने के लिए जाने जाते थे, वह अब अपनी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे। इस सीजन सूर्या ने अभी तक 9 मुकाबले में 373 रन जरूर बनाए हैं लेकिन यह आकडे़ उनके जैसे खिलाड़ी के लिए काफी औसत है।
यही वजह है कि आगे टी-20 वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट को देखते हुए हार्दिक पांड्या को दोबारा से मैनेजमेंट कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया को बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिले और खिलाड़ियों को एक अच्छा कप्तान मिल जाए।
एक टिप्पणी भेजें