IPL 2025: हर बार विकेट लेकर जमीन पर क्या लिखते हैं दिग्वेश राठी? आखिरकार खुल ही गया राज

 


आईपीएल (IPL 2025) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी का प्रदर्शन इस वक्त देखने को मिल रहा है जो बड़े-बड़े शॉट लगाकर या फिर विकेट हासिल कर अपने-अपने तरह से सेलिब्रेट करते हैं, पर इस सीजन देखा जाए तो एक गेंदबाज को हर बार अपने विकेट के जश्न के रूप में एक गजब का सेलिब्रेशन करते देखा जाता है। इसके लिए बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी पर कई दफा फाइन भी लगाया।

इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी के जश्न मनाने का तरीका नहीं बदला। सोशल मीडिया पर यह खिलाड़ी अक्सर अपने इस सेलिब्रेशन के तरीके को लेकर चर्चा में रहता है लेकिन कोई आज तक नहीं जान पाया है कि विकेट लेने के बाद वह अपने हाथों से क्या लिखते हैं? अब आखिरकार 9 मैंचो के बाद इस खिलाड़ी ने खुद इस राज से पर्दा उठाया है।

IPL 2025: विकेट लेकर जमीन पर क्या लिखता है ये खिलाड़ी?

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के शानदार गेंदबाज दिग्वेश राठी है जिनका सेलिब्रेशन करने का तरीका इस सीजन (IPL 2025) में छाया हुआ है और इसे नोटबुक सेलिब्रेशन कहते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए जब प्रियांश आर्य को दिग्वेश ने आउट किया तो बताया कि वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त है। हमारी आपस में कुछ बात थी। उन्होंने कहा था कि अगर मैं रन मारूंगा तो ऐसा करूंगा तो मैंने उन्हें यह कहा था कि अगर मैंने आउट किया तो मैं ऐसे करूंगा।

जहां तक लिखने की बात है कुछ नहीं लिखा था, बस उनका ही नाम था। प्रियांश आर्य का नाम दिग्वेश ने अपने नोटबुक सेलिब्रेशन में लिखा था। दिग्वेश ने कहा कि बीसीसीआई ने जो नियम बनाए हैं, हम उनके खिलाफ नहीं जा सकते तो मुझे उसके अनुसार भी चलना पड़ेगा। जमीन पर बल्लेबाज का नाम ही लिखता हूं और कुछ सीक्रेट भी है, इसे सीक्रेट ही रहने देते हैं।

हर मैच में कर रहे कमाल

दिग्वेश जो आज अपनी गेंदबाजी के कारण चर्चा में रहते हैं, वह पहले गेंदबाज नहीं बल्कि बल्लेबाज थे। इस सीजन उन्होंने हर मैच में (IPL 2025) बेहतरीन गेंदबाजी की है जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा, जो हर मैच में अपनी टीम के लिए बेहतरीन कमाल दिखा रहे हैं।

प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम पांच मैच जीत कर 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है जिसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो आने वाले हर मुकाबले में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल करनी होगी। वरना टीम के खिलाड़ियों द्वारा जो प्रदर्शन किया जा रहा है, वह इस सीजन भी बेकार चला जाएगा।

0/Post a Comment/Comments