Sara Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धूम जारी है। फैंस को इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन सब के बीच आईपीएल में हमेशा मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने वाली और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने एक टीम खरीदी है, जिसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
Sara Tendulkar ने खरीदी अपनी क्रिकेट टीम
दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने ग्लोबल ई क्रिकेट प्रीमियर लीग में एक टीम खरीदी है। उन्होंने मुबंई ग्रिजलीज फ्रेंचाइजी को खरीदा है। आपको बता दें, ये एक गेमिंग लीग है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। सारा तेंदुलकर अब इस टीम की आधिकारिक मालकिन बन गई हैं। बता दें कि सारा क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं। वह मैदान पर अकसर अपने भाई और पिता को सपोर्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं। उनके पिता सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके है। और मौजूदा समय में उनका भाई अर्जुन भी इसी टीम का हिस्सा है।
सचिन ने दो बड़ी जिम्मेदारी
हाल ही में कुछ महीनों पहले सचिन तेंदुलकर ने सारा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने सारा को सचिन फाउंडेशन का डॉयरेक्टर बनाया था। इस मौके पर सचिन ने गर्व करते हुए अपनी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की जमकर सराहना की थी और कहा था कि सारा को इस नई भूमिका में देखकर बहुत गर्व हो रहा है। वह हमेशा से लोगों की मदद करने और समाज के लिए योगदान देने के लिए उत्साहित रही हैं।
टीम खरीदने को लेकर Sara ने कही ये बात
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने मुंबई ग्रिजलीज फ्रेंचाइजी खरीदने को लेकर कहा कि क्रिकेट हमारे परिवार का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। ई-स्पोर्ट्स में इसकी क्षमता का पता लगाना बेहद ही रोमांचक है। जीईपीएल में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक होना मेरे लिए सपने का सच होने जैसा है, जो मेरे खेल के प्रति जुनून और शहर के प्रति प्यार को मिलाता है। मैं हमारी प्रतिभाशाली टीम के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद उत्सुक हूं ताकि एक प्रिय ई-स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी का निर्माण किया जा सके जो लोगों को प्रेरित और मनोरंजन करे।
एक टिप्पणी भेजें