IPL के बीच मैच फिक्सिंग से मचा बवाल, फैंस ने SRH के इस खिलाड़ी पर साधा निशाना

 


आईपीएल (IPL) के आधे से ज्यादा मुकाबले लगभग खेले जा चुके हैं जहां प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच देखा जाए तो एक बार फिर से मैच फिक्सिंग विवाद ने बवाल मचा दिया है, जिसे लेकर चर्चा चल रही है। दरअसल हैदराबाद के ग्राउंड पर हुए एक मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला

जिसके बाद फैंस ने इसे सीधे मैच फिक्सिंग बता दिया और एक खिलाड़ी के ऊपर पैसे लेने का भी आरोप लगा है जिस वजह से वो जानबूझकर मैच हार रहा है। सोशल मीडिया पर इस वक्त इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

IPL: इस खिलाड़ी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरी तो इसमें हैदराबाद की टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मैच फिक्सिंग का मामला तब तेजी से उठने लगा, जब ईशान किशन गजब तरीके से आउट हुए। ईशान किशन वाकई में आउट नहीं थे लेकिन फिर भी बिना आउट होकर भी वह सीधे पवेलियन चले गए।

इसके बाद मजबूरी में अंपायर को उन्हें आउट देना पड़ा। इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर तो ईशान किशन की जमकर फजीहत हो रही है और इस मुकाबले (IPL) के फिक्स होने का आरोप भी है। हालांकि इस पूरे मामले के पीछे सच्चाई क्या है यह स्पष्ट रूप से कह पाना काफी मुश्किल है।

सोशल मीडिया पर नाराज दिखे फैंस

इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इतनी बुरी तरह से हारना फैंस को काफी ज्यादा निराश कर गया। उसमें ईशान किशन का बिना आउट हुए पवेलियन की ओर चले जाना, यह फैंस को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर तो लोगों ने इसे ड्रामा बता दिया और कहा कि अगर वह हैदराबाद टीम के कोच होते तो ईशान किशन को सीधे बैन कर देते।

वहीं कुछ लोगों ने यह आरोप लगाया है कि ईशान किशन भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हो, लेकिन आज भी वह मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं। इस सीजन देखा जाए शुरुआती कुछ मैच में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (IPL) लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है और अब प्लेऑफ की रेस से काफी दूर जा चुकी है।

0/Post a Comment/Comments