आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को 1-1 अंक बांटना पड़ा।हालांकि, इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान पंजाब किंग्स ने कुछ ऐसे फैसले किए जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। पंजाब की टीम मैनेजमेंट ने नेहल वढेरा और शशांक सिंह जैसे भारतीय खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के लिए भेजा ही नहीं और उनसे ऊपर विदेशी बल्लेबाजों को भेजा, ये नजारा देखकर कई पूर्व क्रिकेटर्स हैरान रह गए।
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इसी वजह से एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि पंजाब किंग्स भारतीय खिलाड़ियों पर विदेशी खिलाड़ियों को तरजीह देने की वजह से आईपीएल इस साल भी नहीं जीत पाएगी। पंजाब ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह की जगह ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसन और जोश इंगलिस को बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन तिवारी को ये कदम पसंद नहीं आया।
तिवारी ने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की आलोचना की और कहा कि भारतीय बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी मौजूदा सत्र में उनके पतन का कारण बन सकती है। तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मुझे लगता है कि पंजाब की टीम इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी, क्योंकि आज जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा, बल्कि उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और निचले क्रम में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम ही दिखा। अगर वो इसी तरह से आगे बढ़ते रहे, तो शीर्ष दो में जगह बनाने के बावजूद खिताब उनसे दूर रहेगा।"
बता दें कि शशांक ने मौजूदा सीजन में सात पारियों में 52.66 की औसत से 158 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। दूसरी ओर, नेहल वढेरा ने सात पारियों में 189 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। हालांकि, केकेआर के खिलाफ दोनों को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
एक टिप्पणी भेजें