देश के लिए जान लगाकर खेलने वाले ये खिलाड़ी IPL आते ही हो जाते हैं फुस्स, करोड़ों रुपए लेकर भी फ्रेंचाइजी को दिखाते ठेंगा!

 


IPL: आपने ऐसे कई खिलाड़ियों के बारे में जरूर सुना होगा जो करोड़ों रुपए लेकर आईपीएल (IPL) में तो कमाल करते हैं लेकिन अपने देश के लिए खेलने में इनके हाथ कांपते हैं और आज हम यहां जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं उसके साथ यहां बिल्कुल उल्टा होता नजर आता है।

जब देश के लिए खेलने की बात होती है तो यह खिलाड़ी अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़ देता है लेकिन आईपीएल आते ही ऐसा लगता है कि इस खिलाड़ी के बल्ले में जंग लग गया हो। ऐसा लगता है कि यह खिलाड़ी इस लीग को बिल्कुल भी सीरियस नहीं लेते हैं।

IPL आते ही फ्लॉप हो जाते हैं ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा है जो इस सीजन भी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए हैं। अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरने वाले रोहित शर्मा के ऊपर अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है

लेकिन यह कह पाना बड़ा मुश्किल लगता है कि मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल (IPL) का टाइटल जीताने वाले रोहित शर्मा इस वक्त रन बनाने में काफी संघर्ष कर रहे हैं और केवल इस सीजन ही नहीं बल्कि पिछले कई सीजन से रोहित अपने बल्ले से फ्लॉप नजर आ रहे हैं।

देश के लिए कर चुके हैं ये कारनामा

आईपीएल (IPL) में भले ही रोहित शर्मा को रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा जाता हो लेकिन जब बात देश की आती है तो इस खिलाड़ी का प्रदर्शन सर चढ़कर बोलता है। रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताया है। पिछले साल ही भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है जो भारत के लिए खेलने में बिल्कुल भी कंजूसी नहीं करते हैं और बल्ला खोलकर रन बनाते हैं लेकिन आईपीएल आते ही ऐसा लगता है कि उनका बल्ला रन बनाना बंद कर देता है।

0/Post a Comment/Comments