LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स ने घर में घुसकर कोलकाता को रौंदा, ऋषभ पंत की इस चालाकी ने टीम को दिलाई जीत

IPL 2025 KKR vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया। मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता को 04 रनों से हरा दिया। टीम को जीत दिलाने में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की शानदार पारियों ने अहम योगदान दिया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों से ज्यादा का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया, जिसके जवाब में केकेआर करीब जाकर हारी।

मिचेल मार्श और पूरन ने किया कमाल (IPL 2025)

पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 7 चौके 8 छक्कों की मदद से 87* रन स्कोर किए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 48 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। वहीं लखनऊ के लिए गेंदबाजी में आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए।

केकेआर ने टॉस जीतकर किया गलत फैसला

मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पंत की कप्तानी वाली लखनऊ ने पहले मिली बैटिंग का फायदा उठाते हुए 20 ओवर में 238/7 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए पूरन ने सबसे बड़ी पारी खेली।

रन चेज में करीब जाकर हारी केकेआर

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी केकेआर 20 ओवर में 234/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन स्कोर किए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। अंत में रिंकू सिंह 15 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38* रन पर नाबाद रहे।

0/Post a Comment/Comments