आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार तीन मुकाबले हारने के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर रशीद लतीफ ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि धोनी को बहुत पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था। रशीद लतीफ ने धोनी के फॉर्म और बढ़ती उम्र को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीज़न की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। इस हार के सिलसिले के बाद टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई है।
एमएस धोनी अब भी विकेट के पीछे तेज नजर आते हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में पिछले साल के मुकाबले इस बार गिरावट देखी गई है। पिछले सीजन में धोनी का स्ट्राइक रेट 220.55 था जो इस बार घटकर 138.18 रह गया है। खासकर रन चेज़ के दौरान वो तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं और इससे टीम पर दबाव बन रहा है।
इसी बात को लेकर रशीद लतीफ ने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा, “उन्हें काफी पहले ही छोड़ देना चाहिए था। विकेटकीपर की उम्र आमतौर पर 35 होती है। मैं खुद इसका उदाहरण हूं। अगर मैं टीवी पर हूं, तो मैं एक परफॉर्मर हूं। जब आप ऊंचे स्तर पर परफॉर्म नहीं कर पाते, तो आपकी इज्जत घटती है। आप 15 साल भी खेले हों, लेकिन नई पीढ़ी इससे प्रभावित नहीं होगी।”
रशीद लतीफ ने आगे कहा कि सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए पूरी टीम की परफॉर्मेंस को नजरअंदाज करना क्रिकेट के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा, “2019 वर्ल्ड कप में भी धोनी के खेलने से टीम को फायदा नहीं हुआ था, तब ही समझ जाना चाहिए था। अगर आप एक खिलाड़ी को टीम से ऊपर रख रहे हैं, तो यह खेल के साथ अन्याय है और यही वजह है कि अब टीम ट्रोल हो रही है।”
चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेलना है। टीम को अब जीत की सख्त जरूरत है।
एक टिप्पणी भेजें