NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 84 रनों से रौंदा, टी-20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती

 


पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। टी-20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने दूसरे वनडे में भी पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मोहम्मद रिजवान के इस फैसले को गलत साबित करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना दिए। कीवी टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मिचेल हे ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए। हालांकि, वो अनलक्की रहे और अंत में 99 के स्कोर पर नाबाद रहे।

मिचेल हे के अलावा मोहम्मद अब्बास (41) और निक केली ने 31 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर और सूफियान मुकीम ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। इसके बाद 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन इस मैच में भी वो शुरुआत उन्हें नहीं मिली।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान समेत पहले पांच बल्लेबाज़ तो सिर्फ 32 के स्कोर पर ही आउट हो गए। पहले पांच बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। वो तो भला हो ऑलराउंडर फहीम अशरफ का जिन्होंने अर्द्धशतक लगाकर एक छोर संभाले रखा वरना पाकिस्तानी टीम के लिए 100 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो जाता। अंत में पाकिस्तानी टीम 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ये मैच 84 रनों से हार गई। पांच मैचों की टी-20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है जबकि अभी भी एक मैच खेला जाना बाकी है।

0/Post a Comment/Comments