हो गया ऐलान, हैरी ब्रूक बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए ODI और T20I कप्तान

 


इंग्लैंड क्रिकेट ने सोमवार, 7 अप्रैल को अपने नए वनडे और टी20 कैप्टन के नाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने 26 वर्षीय यंग बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) को अपने नए व्हाइट-बॉल कैप्टन के तौर पर चुना है, जो कि बीते समय में टीम के वनडे और टी20 फॉर्मेट के वाइस कैप्टन रहे। मौजूदा समय में हैरी ब्रूक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पॉजिशन के बैटर हैं।

इंग्लैंड ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये बड़ी जानकारी अपने फैंस को दी। उन्होंने हैरी ब्रूक की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कैप्टन ब्रूक। हैरी ब्रूक हमारे नए पुरुष वनडे और टी20आई कप्तान हैं।' आपको बता दें कि ये यंग बैटर साल 2024 में भी इंग्लिश टीम की 5 वनडे मैचों में कैप्टेंसी कर चुका है जिसके दौरान टीम ने 2 मैच में जीत और 3 मैचों में हार का सामना किया था।

गौरतलब है कि हैरी ब्रूक साल 2018 में न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी इंग्लिश टीम के कैप्टन रहे थे। उन्होंने मौजूदा समय तक अपने देश के लिए 26 वनडे, 24 टेस्ट और 44 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 34 की औसत से 816 रन, टेस्ट में 58.48 की औसत से 2281 रन और टी20 इंटरनेशनल में 28.50 की औसत से 798 रन बनाए हैं।

ये भी जान लीजिए कि हाल ही में पाकिस्तानी की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली गई थी जहां इंग्लिश टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। आलम ये था कि वो ग्रुप स्टेज के दौरान एक भी मैच नहीं जीत पाए थे और टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हारने के बाद बाहर हो गए थे। टीम के ऐसे खराब प्रदर्शन के कारण ही जोस बटलर ने कैप्टेंसी के पद से हटने का फैसला किया था। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हैरी ब्रूक की अगुवाई में इंग्लिश टीम के प्रदर्शन में कुछ बदलाव होता है या नहीं।

0/Post a Comment/Comments