✅ RCB में छिपा हुआ हीरा: 585 रन बनाने वाला खिलाड़ी अभी तक बेंच पर
RCB की शानदार फॉर्म जारी है
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक 8 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है और टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। कप्तान की अगुवाई में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस शानदार लय में एक नाम जो चर्चा में नहीं है, वह है Swastik Chikara, जिन्हें टीम ने मेगा ऑक्शन 2025 में 30 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन अभी तक मौका नही मिला है।
585 रनों की पारी खेलने वाला खिलाड़ी RCB के साथ
RCB की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने एक 40 ओवर के मैच में 585 रन ठोक दिए थे। इस युवा बल्लेबाज का नाम है स्वास्तिक चिकारा, जो उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं।
🔥 14 साल की उम्र में रचा इतिहास
स्वास्तिक ने दिसंबर 2019 में माही क्रिकेट अकादमी और गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकादमी के बीच खेले गए मुकाबले में ये कारनामा कर दिखाया था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 14 साल थी। उन्होंने 167 गेंदों में 55 चौके और 52 छक्कों की मदद से 585 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
टीम ने 704 रन बनाए थे और 355 रन से मैच जीत लिया था। यह पारी क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर में से एक मानी जाती है।
💰 RCB ने मेगा ऑक्शन में खरीदा, लेकिन डेब्यू अभी बाकी
RCB ने IPL mega auction 2025 में Swastik को उनकी रिकॉर्ड पारी के दम पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। IPL 2025 में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो शायद वो उसी तरह की तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती दें।
🔍 क्यों Swastik Chikara बन सकते हैं अगला सुपरस्टार?
-
एक पारी में 585 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
-
घरेलू क्रिकेट में मजबूत प्रदर्शन
-
आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल
-
IPL में युवा खिलाड़ियों को मौका देने वाली टीम का हिस्सा
एक टिप्पणी भेजें