VIDEO: क्या ये है IPL 2025 का बेस्ट कैच? बदोनी और बिश्नोई ने बाउंड्री पर किया कमाल

 


इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस मैच में वैसे तो कई मनोरंजक पल देखने को मिले लेकिन आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई ने मिलकर एक ऐसा कैच पकड़ा जो इस मैच का हाइलाइट रहा। इस अविश्वसनीय रिले कैच को आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे और उन्हें आउट करने के लिए एक ऐसे ही एफर्ट की जरूरत थी।

बदोनी और बिश्नोई ने बाउंड्री पर कुछ ऐसा ही कर दिखाया। ये कैच 11वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रभसिमरन ने छक्का लगाने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का कनेक्शन उतना अच्छा नहीं हुआ जितना उन्होंने सोचा था। हालांकि, फिर भी गेंद को काफी दूरी और ऊंचाई मिली। बाउंड्री लाइन पर बदोनी तैनात थे और किसी तरह वो गेंद को पकड़ने में सफल रहे लेकिन जब उन्होंने गेंद को पकड़ा तो वो अपना संतुलन खो बैठे और बाउंड्री लाइन के पार जाने से पहले उन्होंने गेंद को अंदर थ्रो कर दिया।

रवि बिश्नोई ने अपनी निगाहें बदोनी पर ही बनाए रखी थीं और जैसे ही बदोनी ने गेंद अंदर थ्रो की वैसे ही बिश्नोई ने जम्प लगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया। इस रिले कैच के चलते प्रभसिमरन की पारी का अंत हो गया। हालांकि, जब प्रभसिमरन आउट हुए तब तक वो टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे और उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और  नेहल वढेरा ने औपचारिकता पूरी करके अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।


0/Post a Comment/Comments