जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी शानदार यॉर्कर गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। बुमराह ने लगातार दो गेंदों में अब्दुल समद और आवेश खान को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे लखनऊ की पारी में जबरदस्त उथल-पुथल मच गई। बुमराह की ये दो यॉर्कर गेंदें मैच के निर्णायक पल साबित हुईं, और उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 161 रन पर समेटते हुए 54 रन से बड़ी जीत हासिल की।
मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 के 45वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने 4 ओवर में केवल 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जिनमें मार्करम और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट शामिल हैं। लेकिन बुमराह की असली छाप तब पड़ी जब उन्होंने लखनऊ के बल्लेबाज अब्दुल समद और आवेश खान को लगातार दो गेंदों पर सटीक यॉर्कर से आउट किया।
यह कारनामा बुमराह ने LSG की पारी के 16वें ओवर में किया, जिससे लखनऊ की स्थिति 142/8 हो गई। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही MI ने लखनऊ को 161 रन पर समेट दिया और 54 रन से मैच जीत लिया। इसके अलावा, ट्रेंट बोल्ट (3-20), विल जैक्स (2-18), और कॉर्बिन बॉश (1-26) की गेंदबाजी ने भी लखनऊ के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि लखनऊ की यह लगातार दूसरी हार थी।Just Bumrah things 🤷
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2025
A yorker masterclass from Jasprit Bumrah rattled the #LSG batters 👊
Updates ▶ https://t.co/R9Pol9Id6m #TATAIPL | #MIvLSG | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/LKpj6UATZD
एक टिप्पणी भेजें