आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह को छक्का मारकर सभी को चौंका दिया। यह छक्का उन्होंने बुमराह के खिलाफ 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मारा और इसके बाद का उनका सेलिब्रेशन भी सुर्खियां बन गया।
आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जब मुकाबला चल रहा था, तब रवि बिश्नोई ने एक ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। मैच के दौरान लखनऊ को 216 रन का लक्ष्य मिला था और वे लगातार विकेट गंवाते हुए संघर्ष कर रहे थे। इसी बीच रवि बिश्नोई बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेले।
रवि बिश्नोई ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का मारा। बुमराह ने उन्हें लैंथ बॉल डाली, जिसे बिश्नोई ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से उड़ा दिया। इस छक्के के बाद बिश्नोई का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने जोरदार सेलिब्रेशन किया, जिससे यह पल और भी खास बन गया। हालांकि उनकी यह पारी टीम को हार से बचा नहीं सकी।
यहां देखिए VIDEO:
बिश्नोई ने इस पारी में 14 गेंदों पर 13 रन बनाए, जिसमें दो छक्के शामिल थे। उनका पहला छक्का कोरबिन बॉश के खिलाफ आया था और दूसरा बुमराह के खिलाफ। इस शानदार शॉट के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत और मेंटर जहीर खान भी हैरान और चौंकित थे, क्योंकि बुमराह को इस तरह हिट करना कोई छोटी बात नहीं थी।Bishnoi reaction after hitting a six against Bumrah 😭😭😭 pic.twitter.com/9A1Vav4EwT
— ` (@FourOverthrows) April 27, 2025
हालांकि, लखनऊ की टीम 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रन पर सिमट गई और मुंबई ने 54 रन से शानदार जीत दर्ज की। रवि बिश्नोई की इस पारी ने मैच के दौरान कुछ समय के लिए दर्शकों को उत्साहित जरूर किया, लेकिन उनकी टीम को हार से बचा नहीं सका।
एक टिप्पणी भेजें