बुमराह की वापसी का जोश, लेकिन कोहली ने कर दिया ठंडा, पहली ही गेंद पर उड़ाया छक्का; देखें VIDEO

 


जसप्रीत बुमराह लंबे ब्रेक के बाद जब आईपीएल में लौटे तो वानखड़े में उनके हर फैन की नजर उन्हीं पर थी। लेकिन मैदान पर वापसी करते ही उन्हें विराट कोहली से जोरदार स्वागत मिला। पहली ही गेंद पर कोहली ने बुमराह की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए उड़ा दिया। वापसी का जोश था, लेकिन कोहली के इस एक शॉट ने उसे पल भर में ठंडा कर दिया।

वानखेड़े की गर्मी में सोमवार को जसप्रीत बुमराह की वापसी जितनी खास थी, उतनी ही मुश्किल भी। जनवरी में सिडनी टेस्ट के बाद पहली बार किसी मुकाबले में बुमराह गेंदबाज़ी करते नज़र आए। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए ये उनका पहला मैच था।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जब तीसरे ओवर के बाद गेंद बुमराह को सौंपी, तो सबकी निगाहें उन्हीं पर थीं। लेकिन पहली ही गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने सिंगल लेकर स्ट्राइक दे दी विराट कोहली को — और कोहली ने भी अपने पुराने जोड़ीदार को बिल्कुल भी वक्त नहीं दिया सेट होने का।

यहां देखें VIDEO:

बुमराह की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। गेंद थोड़ी शॉर्ट थी, कोहली ने शानदार टाइमिंग से उसे मिडविकेट के पार भेज दिया। ये वही मोमेंट था, जब बुमराह को समझ आया कि वापसी आसान नहीं होती — खासकर जब सामने विराट जैसे खिलाड़ी हों।

टीमें इस मैच के लिए
आरसीबी की प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंपैक्ट सब: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर।
मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट सब: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार और राज बावा।

0/Post a Comment/Comments