पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। टी-20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने दूसरे वनडे में भी पाकिस्तान को 84 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही।
पाकिस्तान को अपने पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी इस मैच में फ्लॉप रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और मेहमान टीम 11.4 ओवर के बाद 32/5 के स्कोर पर सिमट गई। इस में बाबर आजम का विकेट भी शामिल था।
बाबर चौथे ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान की उम्मीदें एक बार फिर से टूट गईं। इमाम-उल-हक के आउट होने के ठीक चार गेंद बाद उनका आउट होना, पाकिस्तान को 7/2 के स्कोर पर मुश्किल में डाल गया। जैकब डफी ने बाबर आजम को आउट करने के लिए शानदार गेंद डाली। 135.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए डफी ने ऑफ स्टंप के बाहर एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद डाली, जो तेजी से बाहर की ओर गई।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) April 2, 2025
एक टिप्पणी भेजें