Kavya Maran Reaction on Kamindu Mendis Free Hit Miss: आईपीएल(IPL) 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ SRH ने ना सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी 9वें से 8वें स्थान पर छलांग लगाई।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो कामिंदु मेंडिस रहे जिन्होंने पहले तो फील्डिंग के दौरान एक गज़ब का कैच पकड़ा और गेंद से भी एक विकेट चटकाया। इसके बाद जब बैटिंग में उनकी जरूरत पड़ी तो उन्होंने 22 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, उनकी बैटिंग के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब सनराइजर्स की सीईओ काव्या मारन उनसे नाखुश दिखीं और उनका रिएक्शन वायरल हो गया।
फ्री हिट वाली बॉल पर मेंडिस से बड़े शॉट की दरकार थी लेकिन वो इस गेंद को मिस कर गए। इस घटना पर चेन्नई के फैंस ने तो खुशी मनाई, लेकिन हमेशा की तरह काव्या के हाव-भाव ने सुर्खियां बटोरीं। कैमरे ने काव्या की एनिमेटेड प्रतिक्रिया को कैद कर लिया, जिसमें निराशा देखी जा सकती थी।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई की पारी की शुरुआत से ही दबाव बना दिया। शेख रशीद पहली ही गेंद पर आउट हो गए, और इसके बाद विकेट गिरते रहे। आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। दीपक हुड्डा ने अंत में 22 रनों की तेज पारी खेलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। 155 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि ट्रैविस हेड भी 19 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद ईशान किशन ने 44 रन की अहम पारी खेली और अंत में कमिंडु मेंडिस (32*) व नीतीश रेड्डी (19*) ने संयम के साथ लक्ष्य को हासिल कराया। हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।Edge-of-the-seat drama! 😱🔥#NoorAhmad oversteps, but #KaminduMendis can’t cash in on the free hit! Tension through the roof! 😵💫
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 25, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/uCvJbWec8a#IPLonJioStar 👉 #CSKvSRH | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/bWQlW9VEna
एक टिप्पणी भेजें