IPL Unknown Overseas Players: आईपीएल में हर साल कई सारे खिलाड़ी खेलते हैं। इनमे से कुछ ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए याद रह जाते हैं तो वही कुछ ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए भुला दिए जाते हैं| विदेशी खिलाडी कुछ ही हैं जिन्हें सब जानते हैं की वो आईपीएल में हैं| कुछ एक विदेशी खिलाडी ऐसे भी हैं जो आईपीएल में आये, खेले और चले गए लेकिन आप उन्हें जानते नही होंगे।
माइकल क्लिंगर
ये ऑस्ट्रेलिया से हैं| वहां के घरेलू क्रिकेट में एक जाना माना नाम जो की बढ़िया खेलता है| इन्होने आईपीएल में साल 2011 में कोच्ची की तरफ से खेला था| ये इनका पहला और आखिरी आईपीएल सीजन था। सीजन में इनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा| दिल्ली के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए महज दो रन बनाकर आउट हो गए| इस सीजन में इन्होने कुल चार मैच खेले जिसमे 18.25 के औसत और 94 की स्ट्राइक रेट के साथ महज 73 रन बनाये| इनका आईपीएल में अधिकतम स्कोर 29 रन का था| इस सीजन के बाद ये कभी आईपीएल में नहीं दिखे। इन्हें कोच्ची ने 75000 डालर में खरीदा था|
एंड्रियन बराथ
इनका नाम भी आपने नही सुना होगा और शायद ये आपको याद भी नहीं हो अब| ये साल 2010 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे। ये त्रिनिदाद एवं टोबैगो के शानदार बल्लेबाज है| इन्होने गाबा के मैदान में शतक बनाया था| किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इन्होने महज तीन मैच खेले जिसमे इन्होने 42 रन बनाये| आईपीएल में इनका सर्वाधिक स्कोर 33 रनों का था| इस सीजन में तीन मैच खेलने के बाद ये आईपीएल में दिखाई नहीं दिए|
ग्राहम नेपियर
इन्होने साल 2009 में मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल खेला था| ये एक्सेस के लिए 58 गेंदों में 152 रन बनाकर दुनियाभर की नजरों में आये थे और तभी आईपीएल में इनका आना हुआ| ये एक आल-राउंडर हैं जिन्होंने केवल एक ही मैच मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेला| इन्होने सीजन के एक ही मैच में 16 गेंदों पर एक चौके के साथ 15 रन बनाये थे| इसके अलावा चार ओवर करते हुए 27 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया था| इसके बाद ये आईपीएल में दिखाई नहीं दिए| इनका इनका पहला और आखिरी आईपीएल मैच और सीजन था|
टायरन हेंडरसन
इन्होने साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल कहला था| दक्षिण अफ्रीका में लगातार घरेलू मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी टी-20 में भी अच्छा खेला और इहे राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया| एक आल राउंडर जो की आईपीएल में अपनी पहचान बनाते बनाते रह गया| इन्होने इस सीजन में महज दो ही मैच खेले थे और यही एक सीजन था जिसमे इन्होने खेला था| दो मैच खेलते हुए इन्होने केवल 11 रन बनाये और छ ओवर करते हुए दो विकेट हासिल किये| दो मैच खेलने के बाद ये आईपीएल में कभी दिखाई नहीं दिए|
डिलन डू प्रीज
नाम आपने शायद नही सुना हो लेकिन ये भाईसाहब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए 2009 में खेले थे| दक्षिण अफ्रीका के घरेलू सीजन में इन्होने खूब अच्छा खेल दिखाया और हर किसी को प्रभावित किया| ये एक गेंदबाज थे जिन्होंने आईपीएल के पहले मैच में ही सचिन तेंडुलकर का विकेट लेकर सबकी नजरों में अपनी जगह बनाई थी| हालाँकि ये केवल दो ही मैच खेले| एक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ और एक मुंबई इंडियन्स के खिलाफ| आईपीएल में इन्होने कुल 7 ओवर गेंदबाजी की जिसमे इन्होने चार विकेट हासिल कियी| 32 रन देकर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 3 विकेट लेना सबसे अच्छा प्रदर्शन था| आईपीएल के इस सीजन में दो मैच खेलने के बाद ये दिखाई नहीं दिए|
ली कार्सेलडीन
इन्होने साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है| जब पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन हुए तब उनकी जगह इन्हें शामिल किया गया| ये एक आल-राउंडर थे| इन्होने आईपीएल में कुल पांच मैच खेले जिसमे कुल 81 रन बनाये| पहले मैच में इन्होने 39 रनों की शानदार पारी खेली थी| इसके अलावा इसी सीजन में एक ओवर करते हुए उन्होंने छ रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया| हालाँकि इस सीजन के बाद ये दिखे नहीं|
एश्ले नोफके
ये साल 2008 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेले थे| इन्हें नाथन ब्रैकेन की जगह टीम में शामिल किया गया था| हालाँकि इन्होने सीजन में एक ही मैच खेला और चलते बने| ये गेंदबाज थे लेकिन कुछ ख़ास गेंदबाजी नहीं की| चार ओवर करते हुए इन्होने चालीस रन दिए और एक विकेट हासिल किया| इसके बाद अपने देश रवाना हो लिए|
मोर्ने वान विक
ये मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट-कीपिंग की थी| ये साल 2009 में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले थे| इस सीजन में उन्होंने कुल पांच मैच खेले थे जो की इनकी पूरी आईपीएल की कहानी है| इसके बाद ये दिखाई नहीं दिए आईपीएल में| कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ डेब्यू करते हुए इन्होने नाबाद 43 रनों की पारी खेली थी| हालाँकि कोलकाता ये मैच हार गई थी| इसके बाद इसी सीजन में इन्होने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नाबाद 74 रनों की पारी खेली| इन्होने आईपीएल के कुल पांच मैचो में 167 रन बनाये थे| इसके बाद किसी भी सीजन में ये दिखाई नहीं दिए|
तो ये हैं आईपीएल के वो विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे| ये वो खिलाड़ी हैं जो अपने देश की टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं खेले| यहाँ तक की अपने देश की टीम के लिए इन्होने ज्यादा मैच भी नहीं खेले हैं| आईपीएल में ये कब आये और कब चले गए किसी को पता नहीं चला| हालाँकि इनके आने और चले जाने से आईपीएल में कोई फर्क नहीं पड़ा क्योकि हर साल कई सारी खिलाड़ी ऐसा करते है लेकिन आईपीएल में मजा बना रहता है| ये खिलाड़ी अब अपने देशो की टीमों में भी दिखाई नहीं देते हैं| ये वो विदेशी खिलाड़ी हैं जो की रुकते तो आईपीएल में अपना नाम बना सकते थे| कुछ ने छोड़ दिया और कुछ को दोबारा टीम में लिया नहीं गया|
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।