न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए 28 फरवरी से पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने तीसरे नंबर पर आकर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहते हुए 257 गेंदों पर 200 रनों की पारी खेली। इस टेस्ट मैच के बाद केन विलियमसन के टेस्ट अंक में 18 अंको की वृद्धि हुई अर्थात उनके टेस्ट में 897 अंक से बढ़कर 915 हो गए। टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली 922 अंक के साथ पहले स्थान पर है। विराट कोहली को नंबर-1 स्थान से हटाकर नंबर-1 स्थान हासिल करने के लिए केन विलियमसन को महज 8 अंकों की दरकार है।
JUST IN:
👉 New Zealand skipper Kane Williamson is just seven points away from No.1-ranked Virat Kohli.
👉 Centurions from the Hamilton Test sizzle in latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings.
Details ⬇️https://t.co/ZpUbyDNgy0 pic.twitter.com/u6xaUZxe0p
— ICC (@ICC) March 4, 2019
आइए नजर डालते हैं विराट कोहली और केन विलियमसन के टेस्ट आंकड़ों पर
केन विलियमसन के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट आंकड़े
न्यूजीलैंड के वर्तमान टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने 71 मैचों की 126 पारियों में 53.2 की औसत से 6065 रन बनाए हैं। इस दौरान विलियमसन ने 2 दोहरे शतक, 20 शतक एवं 29 अर्धशतक जमाए हैं एवं इस दौरान विलियमसन 7 बार शुन्य पर आउट हुए हैं एवं 12 बार नॉट आउट रहे हैं। विलियमसन के नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 242 रन है।
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट आंकड़े
भारत के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में 77 मैचों की 131 पारियों में 53.76 की औसत से 6613 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने अपने नाम 6 दोहरे शतक, 25 शतक एवं 20 अर्धशतक अपने नाम किए हैं एवं इस दौरान कोहली 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं तथा 8 बार नॉट आउट रहे हैं। विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर 243 रन है।