इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में आईपीएल को सबसे लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट में से एक माना जाता है, क्योंकि इस लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हैं. करीब 2 महीने तक चलने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट में हर साल ढेरों चौके और छक्के देखने को मिलते हैं, जिससे पूरी दुनिया में इसे बेहद पसंद किया जाता है.
आईपीएल ही एक ऐसा मंच है. जिसमें आप अच्छा प्रदर्शन कर नेशनल टीम में अपनी जगह बना सकते हैं. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के करियर संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी चौके और छक्के की बौछार करके नया मुकाम हासिल कर सकता है.
इसलिए आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आईपीएल में एक भी छक्का नहीं जड़ सकें. आइए जानते हैं इसके बारे में..
1. जॉर्ज बेली
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए कुल 4 मैच खेले हैं. इस दौरान बेली ने 4 चौके जड़ते हुए कुल 63 रन बनाये. इस तरह बेली आईपीएल में एक भी छक्का जड़ने में नाकाम रहे.
2. राजगोपाल सतीश
आईपीएल में राजगोपाल सतीश ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 21 मैचों में 137 रन बनाये. इस दौरान यह सतीश एक भी छक्का जड़ने में नाकाम रहे.
3. आकाश चोपड़ा
भारत के बेहतरीन हिंदी कमेंटेटर्स में से एक आकाश चोपड़ा ने आईपीएल में KKR की तरफ से 7 मैच खेले. इस दौरान आकाश ने बिना कोई छक्का लगाये 53 रन बनाये.
4. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 6 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 40 रन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इस दौरान पुजारा आईपीएल में एक भी छक्का नही जड़ सके.
5. कुमार संगकारा
श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कुमार संगाकारा ने हैदराबाद के लिए कुल 9 मुकाबलों में 120 रन बनाये. इस दौरान संगकारा ने 13 चौके जड़े.संगाकारा ने अपने आईपीएल करियर में एक भी छक्का नहीं जड़ा.