भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच भारत ने शानदार प्रदर्शन कर 06 विकेट से जीता था. अब इन दोनों के बीच दूसरा वनडे मैच कल दोपहर 1:30 बजे से नागपुर में खेला जाएगा. जिसका लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
पहला वनडे मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी अंतिम 11 में कोई भी बदलाव नहीं करेंगे. क्योंकि वो विनिंग टीम से किसी भी तरह से बदलाव नहीं करना चाहेंगे. तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी एक मैच के अनुसार पर अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी.
तो दूसरे वनडे के लिए ये रहेगी भारत की संभावित टीम
टीम – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की टीम
उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोनिस, पीटर हैंडस्कोम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, एडम ज़म्पा.