आईपीएल में आज राजस्थान और कोलकाता के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसे राजस्थान ने अंतिम ओवर में रोमांचक तरीके से 3 विकेट से जीत लिया है. इस मैच के अंतिम ओवर में जोफ्रा आर्चर ने पी कृष्णा पहली और दूसरी गेंद पर चौका और छक्का लगाकर राजस्थान को यह रोमांचक जीत दिलाई.
The @rajasthanroyals win the toss and elect to bowl first against the @KKRiders at the Eden Gardens.#KKRvRR pic.twitter.com/DDzYVTHlyh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2019
इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. केकेआर ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जिसमे कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. जिससे राजस्थान को जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला।
वही राजस्थान की तरफ से वरुण एरोन ने 2 विेकेट, सुनील नरेन ने 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और आन्द्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया। ओशेन थॉमस, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने इसे 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया है. जिसमे राजस्थान के लिए 17 वर्षीय युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 31 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन इस मैच के आसली हीरो रहे जोफ्रा आर्चर. जिन्होंने मात्र 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर राजस्थान को यह जीत दिलाई।
वही कोलकता की तरफ से पीयूष चावला ने 3 विकेट, सुनील नरेन ने 2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और आन्द्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया।
राजस्थान से यह मैच 3 विकेट से हारने के बाद केकेआर की इस सीजन में यह लगातार 6वीं हार है.
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले वरुण एरोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया वरुण ने 4 ओवर में एक मेडन डालते हुए 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार थी
Kolkata Knight Riders (Playing XI)
Rajasthan Royals (Playing XI)