ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। पैट कमिंस ने कहा है कि आईपीएल में रिकॉर्ड बोली लगने के बावजूद उनकी लाइफ में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। आपको बता दें कि पैट कमिंस के लिए आईपीएल के इस सीजन की नीलामी में 15.5 करोड़ की बोली लगी थी और आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे।
पीटीआई से खास बातचीत में पैट कमिंस ने कहा कि वो ऐसे इंसान नहीं हैं जिनके ऊपर थोड़ी बहुत सफलता या असफलता से कोई फर्क पड़ता है। कमिंस ने कहा, मैं यही कहना चाहुंगा की मेरी जिंदगी में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। मैं हर मैच में अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। लेकिन किसी भी सफलता या असफलता को मैं अपने जीवन के ऊपर हावी नहीं होने देना चाहता हूं।
.@KKRiders say HI to @patcummins30 😮😎👍 @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/23jEGFaHKc
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी दिया बड़ा बयान
कई सारे क्रिकेटर्स टेस्ट फॉर्मेट खेलना नहीं चाहते हैं। ज्यादा पैसे कमाने के लिए कई क्रिकेटर टी20 क्रिकेट को ज्यादा महत्व देते हैं। पैट कमिंस ने इसको लेकर भी अपनी राय रखी।
मैं टेस्ट क्रिकेट देखते हुए ही बड़ा हूं और उसमें अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है। मेरे हिसाब से ये सबसे चैलेंजिंग फॉर्मेट है क्योंकि इसमें आपके स्टैमिना, स्किल, मेंटल स्ट्रेंथ सबका टेस्ट होता है। हर एक टेस्ट मैच में मिली जीत के काफी मायने होते हैं और उसका काफी महत्व होता है।
Here's a look at the TOP 10 BUYS 💰💰post some fierce bidding at the 2020 @Vivo_India #IPLAuction 👌🤜🤛 pic.twitter.com/wxuFnBx4fq
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आउटडोर ट्रेनिंग करने की इजाजत दे दी है और पैट कमिंस भी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। हालांकि कमिंस ने ये भी कहा कि अभी पूरी तरह से लय में आने के लिए थोड़ा समय लगेगा।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।