केदार देवधर की नाबाद 49 रनों की पारी के दम पर बड़ौदा ने मंगलवार को यहां रिलायंस स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप-सी मैच में हिमाचल प्रदेश को चार विकेट से हरा दिया।
बड़ौदा की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और टीम तालिका में आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 109 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए चोपड़ा ने 39 और ए कुमार ने 19 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से ए मेरीवाला और बी पठान ने तीन-तीन विकेट लिए।
बड़ौदा ने 110 रनों के लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से देवधर ने 53 गेंदों पर छह चौके लगाए।
उनके अलावा अभिमन्यु राजपुत ने 15 और आतीत सेठ ने नाबाद 14 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश की ओर से वैभव अरोड़ा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।