चेतन बिष्ट और श्रीकांत मुंडे के नाबाद अर्धशतकों की मदद से नागालैंड ने बुधवार को श्री रामच्रंदन मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट से हरा दिया।
नागालैंड की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट 2021 सीजन में दो मैचों में यह पहली जीत है और टीम छह अंकों के साथ अपने ग्रुप में तालिका में तीसरे नंबर पर है। अरुणाचल प्रदेश की दो मैचों में लगातार दूसरी हार है।
अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए तेची डोरिया ने 36, आर दलाल और अखिलेश साहनी ने 31-31 जबकि नजीब सैयद ने 24 रन बनाए।
नागालैंड की ओर से नागो चिशी, एस मुंडे और के केन्से ने एक-एक विकेट लिए।
नागालैंड ने 146 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए बिष्ट ने 37 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के जबकि मुंडे ने 47 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया।
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।