इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) भारत सहित दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग हैं. इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम में चयन का अवसर भी आसानी से मिल सकता हैं. हालाँकि आज इस लेख में हम आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
5) रोहित शर्मा- 37 पारी
मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं, इसके आलावा बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन बेहद उन्दा रहता हैं. आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाडियों की सूची में रोहित पांचवे स्थान पर हैं. हिटमैन ने 37 पारियों में ये कारनामा किया था.
4) गौतम गंभीर- 36 पारी
पूर्व खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. गंभीर ने 154 मैचों की 152 पारियों में 31.23 की औसत और 123.88 की स्ट्राइक रेट से 4217 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 36 पारियों में 1000 रन पूरे किये थे.
3) ऋषभ पंत- 35 पारी
भारत के होनहार युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. पंत ने आईपीएल के 54 मैचों में 36.16 की औसत और 162.69 की स्ट्राइक रेट से 1736 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 35 पारियों में 1000 रन पुरे किये थे.
2) सुरेश रैना- 33 पारी
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. रैना ने आईपीएल में खेले 193 मैचों की 189 पारियों में 33.34 की औसत और 137.14 की स्ट्राइक रेट 5368 रन बनायें हैं, इस दौरान रैना ने 33 पारियों में पहले 1000 रन पूरे किये थे.
1) सचिन तेंदुलकर- 31 पारी
आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने का कारनामा महान सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने आईपीएल की सिर्फ 31 पारियों में ये खास कारनामा किया था. मजेदार बात ये है कि उन्होंने जब ये उपलब्धि हासिल की थी, तब उनकी उम्र 35 वर्ष थी.
आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर को फॉलो करें।