कार्डिफ में आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला खेला गया. जिसे न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीत लिया है.
इस मैच में श्रीलंका के द्वारा दिए गए 137 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवरों में हासिल कर लिया.
मैच का स्कोरकार्ड :-
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 29.2 ओवरों में 136 रन बनाकर आलआउट हो गई. आज श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुनारत्ने ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली. जबकि कुशल परेरा ने 29 रन और थीसारा परेरा ने 27 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और लोकी फ़र्गुसन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए. जिससे न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 137 रनों का लक्ष्य मिला.
इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 16.1 ओवरों में बिना विकेट खोये हासिल कर लिया. जिसमें उनके दोनों ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 51 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमे गुप्टिल ने 8 चौके और 2 छक्के लगाये.
जबकि कॉलिन मुनरो ने 47 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमे मुनरो ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया.
इसे मिला मैन ऑफ द मैच
इस मैच में 29 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास :-
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक 3 बार 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है.