पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसमे पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के एकलौते गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी
चौथे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 26/2 रन से आगे बढ़ाया. लेकिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 21वें ओवर में पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह ने कीवी नाईटवाचमैन विलियम सोमरवाइल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।
टेस्ट में यासिर शाह ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में यासिर शाह ने विलियम सोमरवाइल को आउट यह उपलब्धि अपने नाम की. यासिर ने यह उपलब्धि केवल 33 टेस्ट के दौरान ही हासिल कर ली. इस तरह उन्होंने क्लेरी ग्रेमिट के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा. क्लेरी ग्रेमिट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट 36 टेस्ट में पूरे किए थे. जबकि रवि अश्विन ने इसे 37 टेस्ट में पूरा किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
33 टेस्ट – यासिर शाह
36 टेस्ट – क्लेरी ग्रेमिट
37 टेस्ट – रवि अश्विन
38 टेस्ट – डेनिस लिली, वकार युनुस
39 टेस्ट – डेल स्टेन